सोचिये - Poem - New Era

 सोचिये


सोचिये

माना 

कि अस्थिरता का 

दौर है,

अभी की लड़ाई 

केवल 

जीवन चलाने की है,

छोटी छोटी आवश्यकताओं को 

पूरा करने के अलावा 

कुछ 

सोचना

संभव नहीं हो रहा है,

पर 

सोचिये 

पेट की लड़ाई से 

ऊपर उठ कर,

रोज़मर्रा की उलझनों से 

बाहर निकल कर 

धर्म

जाती

प्रेम

व्यापार

शिक्षा

भूख

औपचारिकता 

की

मूलभूत आवश्यकताओं को

पूरा करने की 

जद्दोजहद

को

परे रख कर

सोचिये

सोचना अतिआवश्यक है

समझने के लिए

अपना अस्तित्व 

बचाने के लिए

सोचिये

क्योंकि 

ये सारी अस्थिरता

आपके

न सोचने 

के लिए ही 

पैदा की गई है।

                       - डॉ. मोहन

Comments

  1. Beautiful poem completely visible...

    ReplyDelete
  2. Thanks😊❤️

    ReplyDelete
  3. Nice poem.I can relate with real Life 👍👍👍

    ReplyDelete

Post a Comment

Arts and entertainment

शोध की अर्थ, प्रकृति एवं स्वरूप

समाजकार्य के दर्शन एवं मूल्य

Sanskrit Rangmanch ke Abhinay Siddhant